Loading...
अभी-अभी:

शौंचालय न बनवाने पर दो बुजुर्ग महिलाओं का राशन कार्ड निरस्त

image

May 24, 2017

रायपुर। तिल्दा में शौंचालय निर्माण कार्य में सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है। दबंगई का आलम ये है कि शौंचालय बनवाने में अक्षम दो निराश्रित महिलाओं का राशन कार्ड निरस्त कर राशन बंद कर दिया गया। गांव को ओडीएफ बनाने के लिये जनप्रतिनिधियों की इस दादागिरी से ग्राम बेलटुकरी के ग्रामीण खासे नाराज हैं। एक ओर गांव के अक्षम लोगों को शौंचालय निर्माण के लिये दबाव डालकर व शासकिय योजनाओं से वंचित कर परेशान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गांव के कई जनप्रतिनिधियों के घर में शौंचालय निर्माण अधर में लटका हुआ है। बावजूद इसके ग्राम पंचायत खुले में शौचमुक्त ग्राम का दर्जा प्राप्त किये हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का कहना है कि उनके घरों में गुणवत्तायुक्त शौंचालय बने और वे उनका उपयोग करें। लेकिन गांव बेलटुकरी के सरपंच के आदेश पर बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में बुजुर्ग महिला की हालत पहले से और खराब हो गई है।