Loading...
अभी-अभी:

सरकारी काम में फर्जीवाडा, RTI से हुआ खुलासा

image

Jun 20, 2017

राजनांदगांव: खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत टोला गांव में मटेरियल की खरीदी पर लाखों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया हैं। जहां एक ही फर्म के माध्मय से अलग-अलग तारिखों में मटेरियल की खरीदी की गई लेकिन किसी भी बिल में टिन नंबर अंकित नहीं हैं। बावजूद इसके सभी बिल पास भी हो गये है। सूचना के अधिकार नियम के तहद गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, खैरागढ़ के ग्राम पंचायत टोला गांव में पंचायत प्रतिनिधि मिलकर विकास के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों एवं सरपंचपति की भूमिका पर भी संदेह हैं। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहद मिली जानकारी से प्राप्त दस्तवेजों में गड़बड़ी साफ दिखाई दे रही हैं। 2015 से अब तक अलग-अलग तारिखों में कई कामों में पंचायत ने उत्तम स्टील के नाम पर लाखों रुपए के मटेरियल खरीदे थे, लेकिन किसी भी बिल में टिन नंबर, फर्म का स्थाई पता, फोन नंबर और फर्म के संचालक का नाम नहीं लिखा हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकरियों ने बिल पास कर दिया जो समझ के परे हैं। जनपद सीईओ एसके ओझा इस बारे में बात करने से बचते रहें।