Loading...
अभी-अभी:

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एसडीएम दफ्तर का घेराव

image

Jul 7, 2017

मुंगेली : ग्राम पंचायत लीलापुर में सरपंच की मनमानी से दुखी पंचों ने अब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने एकजुट हो गये हैं। गांव के सभी 16 पंचों ने एसडीएम दफ्तर पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की हैं। लोरमी ब्लाक के ग्राम पंचायत लीलापुर के सरपंच लखन सिंग के खिलाफ 16 पंचों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी एसडीएम दफ्तर पहुंचे। पंचों का कहना हैं कि सभी पंचों का विश्वास सरपंच ने खो दिया हैं। सरपंच की मनमानी का आलम यह हैं कि ग्रामसभा के बैठक बिना ही सभी प्रस्ताव को फर्जी तरीके से पारित किया जा रहा हैं। सरपंच बनने के बाद गिनती से केवल 1-2 बार ही पंचायत में बैठक हुई हैं। किसी दूसरे हितग्राही के नाम से प्रधानमन्त्री आवास स्वीकृत हुआ हैं, जिसे मनमर्जी करते हुये किसी दूसरे के नाम से  निर्माण करवाया जा रहा हैं। इसी तरह यहां कुछ दिनों पहले शौचालय निर्माण में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था। सरपंच और सचिव के विरुद्ध जल्द कार्रवाई नही हुई तो ग्रामवासी चक्काजाम करेंगे। सरपंच अपनी गलती से बचते हुये मामले की जानकारी सीईओ को देने की बात कह रहा हैं। मामले में सीईओ यूएस बंदे अपना पल्ला झाड़ते हुये जांच की बात कह रहे हैं।