Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन नये वित्तीय वर्ष पर देंगे नए सौगात

image

Mar 31, 2017

जगदलपुर। नये वित्तीय वर्ष के शुरुआती में आज सीएम रमन सिंह दो जिलों में सौगात की बारिश करेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह बालोद और जगदलपुर में आज दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री दोनों जिलों की जनता को लगभग 147 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बालोद में लगभग 62 करोड़ रूपए की लागत के 169 कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें से 34.29 करोड़ रूपए की लागत के 52 कार्यों का लोकार्पण और 27.66 करोड़ रूपए की लागत के 111 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। यह कार्यक्रम आज दोपहर 2.30 बजे बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में किया जाएगा।

महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित हरिहर बस्तर बाजार का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 3.15 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर नेट परियोजना का भूमिपूजन और अमृत दूध योजना का शुभारंभ करेंगे। लगभग 56 करोड़ रुपए की लागत की बस्तर नेट परियोजना में हाई स्पीड इंटरनेट कनेथ्टिविटी के लिए लगभग 836 किलोमीटर ऑपटिकल फाइबर केबल बिछाया जाएगा। डॉ. सिंह इस अवसर पर लगभग 28.82 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास और हाईस्कूल की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री आज शाम जगदलपुर रेलवे स्टेशन आएंगे और वहां जगदलपुर-विशाखापट्टनम रात्रिकालीन एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।