Loading...
अभी-अभी:

स्थायी अनुविभागीय कार्यालय की मांग पर अधिवक्ता संघ का प्रदर्शन

image

Nov 7, 2017

गरियाबंद : जिले के राजिम अधिवक्ता संघ ने स्थायी अनुविभागीय कार्यालय के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अधिवक्ता संघ की मांग है कि जब तक राजिम में स्थायी अनुविभागीय कार्यालय नहीं खुलेगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

संघ का आरोप है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के एक साल बाद भी जिला प्रशासन कार्यालय खोलने में नाकाम साबित हुआ है, हालांकि जिला प्रशासन इसके लिए प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी नहीं होने का हवाला दे रहा है। लिहाजा, अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने गरियाबंद दौरे पर आए गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्यालय खोलने की मांग की है। वहीं इस पर गृहमंत्री पैकरा ने मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

संघ का कहना है कि राजिम में अनुविभागीय कार्यालय नहीं होने का सबसे ज्यादा नुकसान क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड रहा है। क्षेत्र के किसानों को छोटे मोटे कामों के लिए एसडीएम से मिलने के लिए 60 किलोमीटर दूरी तय कर गरियाबंद जाना पड़ता है। अधिवक्ता संघ ने मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।