Loading...
अभी-अभी:

अंबिकापुर : संभाग के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट माँ महामाया कप-2020 सीज़न 02 का आयोजन

image

Feb 24, 2020

रामकुमार यादव : अम्बिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में संभाग के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट माँ महामाया कप-2020 सीज़न 02 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रिबन काटकर किया, जिसके बाद उन्होंने काफ़ी समय तक बल्लेबाजी की और कई बड़े शॉट्स लगाए। इस टूर्नामेंट का आयोजन माँ महामाया क्रिकेट समिति द्वारा किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 फरवरी से 06 मार्च तक चलेगा,जिसमें प्रदेश स्तर की टीमें शामिल होंगी।

आयोजन समिति ने की पूरी तैयारियां
बता दें कि, मैच को लेकर आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 11 हज़ार निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 03 लाख जबकि उपविजेता टीम को 1.25 लाख रुपये दी जाएगी। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ दी मैच पाने वाले खिलाड़ी को एक-एक बाइक दी जाएगी। 

अंतराष्ट्रीय के सभी नियम लागू 
समिति ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंतराष्ट्रीय के सभी नियम लागू होंगे, साथ ही यहां होने वाले सभी मैचों के स्थानीय टीवी चैनलों और यूट्यूब चैनल में लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं संभाग में हो रहे इतने बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है,वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह को आज लोग बल्ला घुमाते देख हैरान रह गए। हालांकि क्रिकेट में माहिर मंत्री सिंह देव मैच में बैटिंग करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है आज भी अपने बल्ले से शानदार शॉट लगते दिखे, मंत्री के शॉट्स देख लोगो ने जमकर तालिया बजाई।