Loading...
अभी-अभी:

स्कूल में मध्यान्ह भोजन खत्म हुआ तो शिक्षिका ने बच्चों को तपती दुपहरी में भेज दिया बाहर

image

Oct 12, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : गीदम विकास खंड के हिरानार प्राथमिक शाला से एक मामला निकल कर सामने आया है, जहां मध्यान्ह भोजन के लिए चावल खत्म हुआ तो टीचर ने बच्चों को तपती दुपहरी में चावल लाने सोसायटी भेज दिया। स्कूल से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर दूर स्थित सोसायटी से बच्चो को चावल लाते देख ग्रामीण भी नाराज हुए और उन्होंने भी स्कूल पहुंच शिक्षिका को फटकार लगाई। 

यह पूरा मामला हिरानार के कोटवार पारा में स्थित प्राथमिक शाला का है। जहाँ दूसरी व पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले दो मासूम बच्चे वजनी चावल से भरी बोरी लेकर जा रहे थे। बच्चों से पूछे जाने पर बताया कि स्कूल की शिक्षिका निर्मला दास ने उन्हें सोसायटी चावल लाने को भेजा है। दरअसल स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनता है। चावल खत्म होने पर रसोईया की बजाय मासूम बच्चों को सोसायटी भेजा गया। बुधवार को जिस वक्त बच्चे सोसायटी चावल लेने गए थे, उस वक्त स्कूल में क्लासेस चल रही थी। तपती दुपहरी में दो मासूमों को बिना चप्पल पहने चावल की बोरियां लाते देख परिजन भी बिफर गए।

हीरानार का ही एक ग्रामीण स्कूल पहुंचा व बच्चों को यह काम कराए जाने पर आपत्ति जताई व शिक्षिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वही इस मामले पर स्कूल की शिक्षिका निर्मला दास का कहना है कि उसने बच्चों को सोसायटी नहीं बल्कि आश्रम भेजा था।  इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी यदि शिक्षिका के द्वारा बच्चो को चावल लेने भेजा गया है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।