Loading...
अभी-अभी:

बीएसएफ जवानों ने ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की इस योजना की शुरूआत

image

Aug 31, 2018

सुशील सलाम : अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित गाँव परतापपुर में भारतीय सीमा सुरक्षा बल के 114 वीं बटालियन द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ग्राम की बालिकाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करते हुए सिलाई मशीनें एवं कीट बाँटे गए साथ ही महिलाओं को सिलाई,कड़ाई,बुनाई का प्रशिक्षण देते हुए परीक्षाएं आयोजित की गयी।

जिसमें उत्तीर्ण हुए महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। ज्ञात हो कि परतापपुर गाँव अति नक्सल प्रभावित गाँव है जहाँ अब तक नक्सलियों ने कई बड़े बारदातों को अंजाम दिया है और यहाँ के ग्रामीण सुरक्षा बलों से सदैव दूरियां बनाये रखते थे, बीएसएफ के जवानों ने ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ईस योजना की शुरुवात की थी जिसमें 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। 

बीएसएफ के जवानों का कहना है कि इस योजना से न केवल ग्रामीणों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ़ा है बल्कि अब सुदूर नक्सल प्रभावित ग्राम की महिलाएं सिलाई का कार्य कर रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बन रही है जो महिला सशक्तिकरण की ओर एक अहम कदम है , वहीं ग्रामीण बीएसएफ की इस सकारात्मक पहल से खुश दिखाई दे रहे है।