Loading...
अभी-अभी:

बहुजन समाजवादी पार्टी अब जांजगीर लोक सभा के 8 सीट पर लगाएगी अपना दांव

image

Aug 17, 2018

रवि गोयल : बहुजन समाजवादी पार्टी जांजगीर लोक सभा के 8 सीट में अपनी शक्ति लगाने की तैयारी में है और जिले से 6 सीटो में जीत हासिल करने के लिए जुगत लगाना शुरु कर दिया है। जांजगीर को शक्ति केंद्र बनाते हुए जिला कार्यालय की शुरुआत की इस मौके में बसपा के जैजेपुर विधायक केशव चंद्रा के साथ लोक सभा प्रभारी दाऊराम रत्नाकर और पदाधिकारियो के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दाऊ राम रत्नाकर ने कहा कि इस बार पार्टी और कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे और निर्णायक प्रदर्शन करेंगे। उन्होनें भाजपा और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रदेश की जनता के साथ छलावा करने का आरोप लगाया। उन्होंने बसपा का किसी पार्टी से गठबंधन को पार्टी सुप्रिमो मायावती का मामला बताया और उनके निर्देशो का पालन करने की बात कही।

जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर तक जबरजस्त तैयारियां चल रही है और इस बार विधान सभा चुनाव में बसपा के बिना किसी की सरकार नही बनने का दावा भी किया। गौरतलब है कि जांजगीर चांपा जिला ही बसपा के लिए आक्सीजन का काम कर रही है। जहां से एक विधायक लगातार चुनकर आ रहे है लेकिन इस बार जनता कांग्रेस का जिले मे दखल एक नई राजनितिक समीकरण को तैयार कर रही है। हालांकि बसपा के नेता जनता कांग्रेस की भुमिका को ही नाकार रहे है।