Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : ट्राइब्स इण्डिया द्वारा आदिवासी कलाकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन

image

Sep 19, 2018

हेमंत शर्मा : ट्राइब्स इण्डिया द्वारा राजधानी के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट में पूरे देश के अपने आदिवासी कलाकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन आदि महोत्सव के रूप में 18 से 27 सितम्बर तक किया जा रहा है। आज शाम माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय ने इस आदि महोत्सव, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और बिक्री का शुभारम किया।

इस महोत्सव में विभिन्न राज्यों के 50 जन जातीय कलाकार स्वयं उनके द्वारा बनाई कलाकृती मुख्य रूप से कई प्रकार की आदिवासी हस्तकलाओ व हैंडलूम के सामान उपलब्ध है आयोजन में भाग लेने के लिए जन जातीय कलाकार मुख्य रूप से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 7 राज्यों से आये है इस प्रदर्शनी में ट्राइब्स इण्डिया के काउंटर पर 40 प्रतिशत तक की छुट ग्राहकों को दी जा रही है। इस मौके पर माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बहार से आये कलाकार ही इस महोत्सव के रौनक है छत्तीसगढ़ के जनजातीय कलाकारों को बढ़ने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील भी कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस महोत्सव में आकार खरीदारी करे।