Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : शाह ने प्रदेश संगठन के नेताओं को दिया चुनावी जीत का मंत्र

image

Sep 21, 2018

आशीष तिवारी : छत्तीसगढ़ में चौथी दफा सरकार बनाने की कवायद में जुटी बीजेपी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जमकर घुड़की मिली है। शाह ने प्रदेश संगठन के नेताओं को चुनावी जीत का मंत्र तो दिया ही, साथ ही नसीहत देते हुए यह भी कहा कि अति आत्मविश्वास में रहने वाले नेताओं का हारना तय है अमित शाह ने प्रदेश संगठन को दो टूक कहा है कि ऐन, केन, प्रकारेण राज्य में चौथी बार सरकार बनानी है।  उन्होंने सीधे और बेहद साफ शब्दों में नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक एक बात समझा दी है कि यह चुनाव इतिहास रचने वाला है,  लिहाजा किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
 
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के नए आडिटोरियम में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के दौरान अमित शाह ने नेताओं पर सख्ती भी बरती। उन्होंने कहा कि- हमारे बहुत सारे कार्यकर्ता और नेता मूल उद्देश्य से भटक गए हैं उन्होंने कहा कि  ज्यादातर लोग मेरे पास शिकायत लेकर आते हैं कि मैं मंत्री नहीं हूँ।  मैं उनसे कहता हूँ कि मैं भी मंत्री नहीं हूँ, शाह ने कहा कि अगर इस सोच के साथ नेता-कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे कि मुझे सरकार बनानी है, तो फिर चुनाव कैसे जीतेंगे? उन्होंने कहा कि ऐसी सोच के साथ चुनाव लड़कर मंत्री बनना है तो भगवान भी साथ नहीं देगा। देश बनाना है, देश का पुर्ननिर्माण करना है यह सोचकर चुनाव लड़ना होगा, तभी बीजेपी चुनाव जीतेगी। शाह ने कहा कि यह चुनाव कुछ लोगों को विधायक, मंत्री, सांसद बनाने का चुनाव नहीं है ये चुनाव हमारी मूल विचारधारा को बल देने का चुनाव है।

मैंने अच्छे-अच्छों को चुनाव हारते देखा है- शाह
संगठन की बैठक के दौरान अमित शाह ने चुनाव जीतने का दंभ भरने वाले नेताओं को आइना दिखाने का भी काम किया। उन्होंने दो टूक कहा कि हारने की शुरूआत वहीं शुरू हो जाती है, जब नेता यह सोचने लग जाता है कि मै जीता हुआ हूं शाह ने कहा कि मैंने अच्छे-अच्छों को चुनाव हारते देखा है चुनाव हारने के बाद बहाने बनाते हैं, हकीकत ये है कि प्रयास में कमी रहती है।
 
बूथ जीतेंगे, तो विधानसभा जीतेंगे

अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ पर फोकस करना होगा। बूथ जीतेंगे, तो विधानसभा अपने आप जीत जाएंगे, उन्होंने सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से कहा कि बीजेपी ने चुनाव के लिए जो कार्ययोजना तैयार की है, उसे नीचे तक ले जाने का प्रयास करें। शाह ने कहा कि यहा बैठे नेताओं की लोकप्रियता पर मुझे कोई संदेह नहीं है. लेकिन बीजेपी के वैज्ञानिक तरीके की आदत डाल लीजिए, हमारा काम है कि 2019 तक देश में एक भी व्यक्ति ऐसा न हो, जिसके पास बीजेपी की विचारधारा न पहुंच जाए।

उन्होंने कहा कि मणिपुर और त्रिपुरा जैसे राज्यों में हमें एक फीसदी वोट मिलता था, लेकिन हमने बूथ पर फोकस किया और दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है हमने चुनाव लड़ने के लिए बूथ की थ्योरी को एडाप्ट किया है अमित शाह ने कहा कि इस बार हमें ये एनालिसिस करना है कि हम कार्ययोजना के बूते जीते हैं या हवा के बूते। कार्ययोजना के जरिये चुनाव जितने की आदत डाल लें, हवा के बूते जीतोगे तो हवा कब ढीली पड़ जाएगी पता नहीं चलेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये पार्टी मांगने वालों को कुछ नहीं देती, लेकिन न मांगने वालों को घर जाकर सब कुछ दे देती है इस बार का चुनाव सिर्फ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए ही नहीं लड़ना है 65 सीटें जीतनी है अमित शाह ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को सीख देते हुए कहा कि फौज का काम सोचना नहीं है, जो कार्ययोजना बनाई गई है, उसे नीचे लेकर जाना है।

शाह ने कहा कि  देश की विचारधारा पुनर्जीवित हो रही है यदि इस क्रम को बनाकर रखना है तो बहुत जरूरी है कि 20-25 साल तक बीजेपी की सरकार बनाकर चले। उन्होंने संगठन नेताओं से कहा कि एक बार 2019 में मोदी जी की सरकार बना दो मैं बताता हूँ पंचायत से पार्लियामेंट तक बीजेपी की सरकार होगी। शाह ने कहा कि  ये चुनाव आम चुनाव नहीं है। देश में आने वाले कई सालों तक देश किसके हाथ में होगा ये चुनाव उसका चुनाव है।