Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा पहुंचे रायपुर, चुनाव अभियान समिति की बैठक में होंगे शामिल

image

Aug 24, 2018

हेमंत शर्मा : नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा रायपुर पहुंचे, वो आज होने वाली चुनाव अभियान समिति की बैठक में शामिल होंगे और कल होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक में शामिल होंगे। रायपुर पहुँचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, राहुल जी ने मुझे नई जिम्मेदारी दी है काफी महत्वपूर्ण पद है मैं इसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूँगा, सबके सहयोग से काम करूंगा। 

वहीं चुनाव समिति की बैठक पर उन्होंने कहा कि, आज बैठक है प्रत्याशी चयन पर चर्चा होगी, उसके बाद तय होगा कब टिकट घोषित होगी। अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में दो मंत्रियों के हंसने के मामले पर मोतीलाल वोरा ने कहा, मैंने इसे देखा नही है मैंने सुना है भाजपा अपने मंत्रियों के व्यवहार को तय करें। सरकार द्वारा स्काई योजना के तहत बांटे जा रहे मोबाइल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि, प्रदेश भर में मोबाइल फटने की घटना हो रही है। 

घटिया मोबाइल सरकार बांट रही है मोबाइल बांटना था तो अच्छी गुणवत्ता के मोबाइल बांटते। लेकिन इसे बांटने की जरूरत क्या पड़ी, डेंगू पर उन्होंने कहा कि, वकारगर कार्य नही हुआ जिसकी वजह से डेंगू से कई लोगो की मौत हो गई। सरकार को संवेदनशीलता दिखाना चाहिये महामारी जैसी स्थिति है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान कांग्रेस को फण्ड की कमी नही होगी, कांग्रेसी फण्ड की व्यवस्था कर लेंगे। मोदी सरकार की विफलता को लेकर कहा, सरकार जुमलेबाज निकली। कांग्रेस सरकार की विफलता को जनता तक लेकर जा रहे है.हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद इसका जवाब दे रहे है।