Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के सुप्रीमो अजित जोगी का जिले के तीनों विधानसभा में तूफानी दौरा

image

Nov 10, 2018

सुरेंद्र रामटेके : पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजित जोगी का जिले के तीनों विधानसभा में हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरा कर विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद के प्रत्याशी अर्जुन हिरवानी की ग्राम करहीभदर की सभा में अजीत जोगी ने पनामा पेपर लीक मामले में रमन सिंग व अभिषेक सिंग पर 15 हजार करोड़ रूपये विदेशी बैंक में जमा रखने जैसे करारा प्रहार किया अपने प्रत्याशी अर्जुन हिरवानी को स्वच्छ छवि का सामाजिक संगठनों में गहरी पैठ रखने वाला प्रत्याशी बताया।

विधानसभा गुंडरदेही में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस राजेंद्र राय की सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मजदूर वर्ग के मेहनत का पैसा चिट फण्ड कंपनी के माध्यम से रूपयों को दुगुना करने में लगा दिया गया। उसके बाद कलेक्टर को आदेशित कर कंपनीयों को बंद करवा दिया जाता है। जिसके बाद कंपनी मालिकों की संपत्ति को जप्त कर लिया गया और मजदूर किसानों की गाढ़ी कमाई का पैसा उन तक नहीं पहुंच पाया। 

रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा जब चिटफण्ड कंपनी चल रहा था तब मिठलबरा की पत्नि पल्स एवं अनमोल कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन मेंं जा कर फिता काटा गया इन सब के मिली भगत से गरीब जनता के पैसा को लुटने का नया नया हथकण्डा अपनाने का चाल चलता है। गरीब तबकों की जमा पूंजी दुगुनी करने का लालच देने के नाम पर अरबो रूपये लुटती रही और शासन मौन होकर तमाशा देखती रही। अब कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। जोगी सरकार आती है तो उनका मूलधन वापस दिया जाएगा। जीएसटी में लगने वाला राज्य का कर कम किया जाएगा जिससे व्यापारियों और ट्रांसर्पोटरों को कम कीमत पर माल परिवहन करने की सुविधा मिलेगी समानों की कीमतों में कमी आयेगी और आम जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा। जोगी सरकार बनेगी तो किसानों का धान 2600 रूपये में खरीदा जाएगा।