Loading...
अभी-अभी:

कार्तिक पूर्णिमा पर नदी तालाबों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

image

Nov 23, 2018

रमेश सिन्हा  : आज पिथौरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी तालाबो में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना कर तालाबो और नदियों में दाप दान और पूजा अर्चना करके मन्नतें मांगी गई। 

बता दें ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रम्ह मुहूर्त में आज सुबह उठ कर तालाबों व नदियो में स्नान कर दिप विसर्जन किया गया तालाबों मे आज सूबह से ही भीड देखी गई , पिथौरा से लगे ग्राम लहरौद के तलाबो मे सैकड़ो की संख्या मे दिप विसर्जन पर भारी भीड़ रही वही आज कार्तिक पूर्णिमा प्रकाश पर्व पर  पिथौरा शहर मे गुरु सिंग सभा द्वारा प्रातः कालीन प्रभात फेरी माह भर  से निकाली जाती थी बड़ी संख्या मे सिख समुदाय के लोग प्रभात फेरी मे शामिल होते है प्रभात फेरी शहर के  विभिन्न वार्डो मे कीर्तन के साथ धर्मं का संदेश दे रहे है ढोलक मजीरा के धुन पर शबद कीर्तन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है आज सिख समुदाय द्वारा शोभायात्रा शहर में निकाली जायेंगी सिख बच्चों द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया जायेगा जो की आकर्षक का केन्द्र रहेंगा।

कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बडी ही धुम धाम से मनाया जाता है, ग्रामीण अंचल में जैसे ही कार्तिक मास शुरू होता है  लोग सुबह 4 बजे तलाबो व नदियों में स्नान करते हैं जो की पूर्णिमा के दिन खत्म होता है ग्रामीणों की माने तो कार्तिक पूर्णिमा मास पर सुबह ब्रम्हा मुहूर्त में  स्नान करने  से सारे पाप कठ जाते है और मन की मुरादें पूरी होती है शदियो से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह चार बजे तलाबो व नदियों में स्नान ध्यान करते आ रहे है इसी दिन गावों में आज माता अवाला की पूजा पाठ भी की जाती हैं  और लोगो घरो से बाहर जा कर अवाला माता की पुजा अर्चना कर, लोग अपने पुरे परिवार के साथ पिकनिक में जाते है।