Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाड़ा : जवानों ने मुठभेड़ में किया महिला नक्सली को ढेर

image

Aug 17, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : लगातार नक्सली इलाके में आगजनी हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे थे। भांसी थानक्षेत्र में मासापारा में बैठक लेने 10 से 12 की संख्या में नक्सली पहुँचे हुए। पुलिस ने पक्की इंफॉर्मेशन में STF,DRG की पार्टी रवाना की, जहाँ मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली को जवानों ने मार गिराया। जिसके पास से 315 बोर की गन और 12 बोर की पिस्तौल भी बरामद हुई। जवानों की रेलवे ट्रेक की तरफ लगी कट आउट फोर्स ने नक्सलियों को घेरा था। महिला नक्सली की शिनाख्त नही हो सकी है।

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार को एक मुठभेड़ हुई है इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मारने का दावा पुलिस ने किया है, नक्सली कमांडर अनिल और संजय कडती की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस मसापारा के जंगलों में पहुंची थी। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि महिला नक्सली के शव के साथ ही 315 एवं 12 बोर बंदूक बरामद की गई है इलके में सर्चिंग जारी है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दंतेवाड़ा के भांसी में हो रही मुठभेड़ के चलते किरंदुल से विशाखापटनम जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को बचेली में रोका गया है नक्सली संगठन के कमालूर एलओएस ग्रामीणों की मीटिंग ले रहे थे। फोर्स के पहुंचने पर मुठभेड़ हुई, करीब बीस की संख्या में नक्सली थे। मुठभेड़ में खुद को कमजोर पाता देख नक्सली जंगलों का सहारा लेकर फरार हो गए। बता दें कि दंतेवाड़ा में बीते एक सप्ताह से लगातार नक्सली उत्पात की घटनाएं सामने आ रही थीं। पिछले एक सप्ताह में नक्सलियों ने करीब दस वाहनों में आगजनी की इसमें दो यात्री बसें भी शामिल है।