Loading...
अभी-अभी:

भगवा रंग में रंगी बस में डॉ. रमन सिंह ने किया रोड़ शो

image

Nov 18, 2018

हेमंत शर्मा : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार में तेजी आती जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को दुर्ग शहर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका चंद्राकर के साथ रोड शो किया। भाजपा के भगवा रंग में रंगे खुले बस में डॉ. रमन सिंह का रोड शो पचरी पारा , गुजराती धर्मशाला, होटल कामता चौक, चंडी मंदिर चौक, गवली पारा, गांधी चौक, जवाहर चौक, मोती कॉम्प्लेक्स, इंदिरा मार्केट होते हुए रोड शो भिलाई पहुंचा। 

जहां पर रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिला। भिलाई शहर से प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय सीएम के साथ खुली बस में सवार थे। भिलाई के लोगो ने रास्ते भर सीएम और प्रेमप्रकाश पांडेय का स्वागत किया। इस दौरान सड़क के किनारे महिला-पुरुष भाजपा का झंडा थामे नजर आए, वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों से फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर प्रेमप्रकाश पांडेय को जिताने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि, 20 तारीख को आप भाजपा के पक्ष में वोट डाले।

आपका एक एक वोट महत्वपूर्ण है प्रेमप्रकाश ने काफी मेहनत किया है आप प्रेमप्रकाश को वोट दे भारी बहुमत से जिताये। गजब का उत्साह दिख रहा है चौथी बार हम सरकार बनाने जा रहे है।रोड शो के दौरान भाजपा के तमाम स्थानीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। भिलाई के बाद रोड शो वैशाली नगर विधासभा पहुंचा जहा सीएम ने लोगो से विद्यारतन भसीन को जिताने की अपील की। इसके बाद नेहरू चौक पर रोड शो का समापन हुआ। बता दे कि इस रोड शो से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तीन विधानसभा दुर्ग, भिलाई नगर, और वैशालीनगर को कवर किया और प्रत्यशियों के पक्ष में जमकर प्रचार भी किया।