Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन दवा व्यापार के विरोध में मुंगेली जिले की दवा दुकानें पूरी तरह से बंद

image

Sep 29, 2018

रोहित कश्यप : ऑनलाइन दवा व्यापार के विरोध में मुंगेली जिले की सभी दवा दुकानें शुक्रवार को सुबह से पूरी तरह से बंद रही। आल इंडिया आर्गनाईजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भारत में बंद का आह्वान किया था जिसके तहत मुंगेली जिले के सभी 225 दवा दुकाने बंद रही। इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से  दवा व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है।

आपको बता दें कि दवा दुकाने बंद होने के कारण मरीजो के परिजन दवाइयों के लिए सुबह से ही मेडिकल स्टोर के चक्कर काटते हुए नजर आये जिसके चलते   मरीज के परिजनो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दवा व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन व्यापार को बंद नही किया गया तो 7लाख केमिस्टों की दुकानें बंद हो जायेगी और वो बेरोजगार हो जायेंगे। साथ ही आनलाइन से प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी आसानी से युवाओं तक पहुंच रही है जिससे युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहा है। दवा व्यापारियों की मांग पूरी होगी कि नही लेकिन इतना तो तय है कि आज पूरे दिन लोगो को दवाओं के लिये भटकना जरूर पड़ा।