Loading...
अभी-अभी:

रतनपुर की पांच नाबालिग छात्राएं गायब, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

image

Oct 24, 2018

डब्बू ठाकूर : नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर की पांच नाबालिग छात्राएं सोमवार को स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब वे अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को काफी चिंता हुई, उन्होंने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। दिनभर खोजबीन के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने रतनपुर थाना में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है जहां रतनपुर पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट पर गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 

इसी दौरान रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली की चारो नाबालिग स्कूली छात्राए रायपुर में है उनकी साइबर सेल से लोकेशन मिलने के बाद पुलिस पार्टी उन्हें लेने के लिए रवाना हो गई। जिन्हें रात में ही सकुशल बरामद कर लिया गया। जिन्हे लेकर आज 9:30 बजे रतनपुर पुलिस पहुंची। उसके बाद उनका बयान लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। जबकि कक्षा 12वीं की छात्रा के संबंध में उन्हें कोई सुराग नहीं मिल पाई है। जिसकी तलाश की जा रही है।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे महामाया पारा की चार नाबालिग छात्राए व करैहा पारा रतनपुर की एक नाबालिग छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी। जो कि कक्षा आठवीं, कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं में पढ़ाई करती थी। पांचों नाबालिक छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद भी जब अपने घर नहीं पहुंची तब परिजनों को काफी चिंता हुई। उन्होंने इस मामले की स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं से जानकारी लिया। तब उन्होंने बताया कि सोमवार को पांचो छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची है । जिससे परिजनों को काफी चिंता हुई। 

उन्होंने बच्चियों की सहेलियों के घर जाकर पूछताछ की तो उन्होंने भी बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, जिसके बाद परिजनों ने नगर के साथ आस पास ग्रामीण अंचल के अपने निकटतम रिश्तेदारों के यहां इस संबंध में दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी लिया तब उन्होंने कहां की हम लोगों के यहां कोई भी स्कूली छात्राएं नहीं आई है। तब उन्होंने पूरे दिन छात्राओं की खोजबीन की जब उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया तो उन्होंने तकरीबन रात 9 बजे रतनपुर थाना में पहुंचकर इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर से रतनपुर पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज किया। जिसके बाद रतनपुर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई थी। वहीं उनके साथ एक युवक होने की जानकारी मिलने के बाद एक युवक के  मोबाइल लोकेशन साइबर सेल को दे दिया गया था। 

जहां से उनके बारे में लोकेशन पता किया गया। वही इस मामले की जी.आर.पी.और आर.पी.एफ. थाना बिलासपुर व रायपुर को भी सूचित कर दिया गया था। तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी रतनपुर पुलिस छात्राओं के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान रतनपुर पुलिस को चारों छात्राओं के संबंध में साइबर सेल से पता चला कि वे रायपुर में है। जहां उनका मोबाइल लोकेशन पुलिस को मिल रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रतनपुर पुलिस लेने के लिए रवाना हो गई। 

जहां महामाया पारा रतनपुर की चारो नाबालिग छात्राओं को सकुशल रायगढ़ में बरामद कर लिया गया। जिन्हे रतनपुर पुलिस रात 9:30 बजे लेकर रतनपुर पहुंची। जबकि एक नाबालिग कक्षा बारहवीं की छात्रा को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है जिसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में रतनपुर थाना प्रभारी मान सिंह राठिया का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार गुम इंसान कायकर ज्योति निर्मलकर ,अंजली निर्मलकर, नसीम बानो, कुमारी गायत्री गोड़ को महासमुंद पटेवा की लोकेशन पर पटेवा महासमुंद से पतासाजी करते हुए रायगढ़ में पोस्ट ऑफिस के सामने से बरामद किया गया। इन लोगों के साथ उत्तरा कुमार महामाया कॉलेज बीए फर्स्ट ईयर का छात्र भी था। जो कि पहले ये लोग खुटाघाट घूमने जाने वाले थे।
लेकिन ये लोग ट्रेन से रायपुर गये, उसके बाद बस से महासमुंद गये। जहां से एक कार कर रायगढ़ गए थे। छात्राओं से पूछताछ और उनकी बयान लेने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।  पुलिस टीम में रामनिरंजन राठिया एसआई, शारदा कत्लम आरक्षक, भोप सिंह आरक्षक शामिल थे।