Loading...
अभी-अभी:

किशोरी को जबरन शराब पिलाकर युवक ने ​दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

image

Oct 24, 2018

धीरज दुबे : कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र सीतामढ़ी में एक नाबालिग से अनाचार करने का मामला सामने आया है। नाबालिक को एक युवक ने उसके चाचा के पास ले जाने के नाम पर पूरी रात गाड़ी में घुमाया लेकिन किशोरी को उसके चाचा के पास ले जाने के बजाए अपने ठिकाने पर ले गया और किशोरी को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। 

किशोरी के साथ युवक ने केवल एक बार अनाचार की घटना को अंजाम नहीं दिया बल्कि 2 दिन तक किशोरी को बंधक बनाए रखा और उसके साथ कई बार अनाचार किया। जब उसका मन भर गया तो किशोरी को वहीं छोड़कर शहर से फरार हो गया। लापता किशोरी की पतासाजी में लगे परिजनों को जब किशोरी को बंधक बनाए गए ठिकाने का पता लगा तब उन्होंने किशोरी को छुड़ाया। किशोरी ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने में एड़ी चोटी एक कर दी और महासमुंद जिले से आरोपी को पकड़ कर कोरबा ले आया।

पीडित किशोरी शेड्यूल कास्ट कि है जिसको देखते हुए मामले को अजाक थाने को सौंप दिया गया। मामला दशहरे की रात का है जब सीतामढ़ी क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को एमपी नगर के अटल आवास में रहने वाले याकूब खान ने यह कह कर अपने साथ घुमाने ले आया कि तुम्हें तुम्हारे चाचा ने बुलाया है, याकूब  ने चाचा के घर घुमाने ले जाने के बहाने किशोरी को बाइक में बिठाया और देर रात तक उसे घुमाने के बाद खरमोरा स्थित एक मकान में ले गया जहां उसने जबरन किशोरी को शराब पिलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया किशोरी जब घर जाने की जिद करने लगी तो उसे धमकाने लगा कुछ देर बाद किशोरी बेसुध होकर सो गई 2 दिन तक वह किशोरी के साथ अनाचार करता रहा। उसके बाद वह किशोरी को वही छोड़कर फरार हो गया। 

इधर किशोरी के लापता होने के बाद परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच उन्हे खरमोरा में याकूब के घर पर किशोरी मिल गई। पीड़ित किशोरी ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत पुलिस से की गई। किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। हम आपको बता दें कि इस बीच आरोपी के परिवार ने पीड़ित किशोरी पर ही झूठा इल्जाम लगाकर फसाने का आरोप लगाते हुवे दुष्कर्म की पीड़ित किशोरी से मारपीट किया। परिजनों ने आरोपी के साथ साथ परिवार वालों पर भी मारपीट का मामला दर्ज कराया। आरोपी याकूब खान को महासमुंद जिले से पकड़कर कोरबा लाया गया। 

आरोपी याकूब को पीड़ित किशोरी के साथ मारपीट करने और बंधक बनाकर अनाचार की घटना को अंजाम देने के जुर्म मे धारा 342, धारा 376 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में अन्य तीन आरोपी याकूब की बीवी, याकूब का भाई और भाई की पत्नी को भी किशोरी को धमकाने और मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।