Loading...
अभी-अभी:

किसानों के खेतो को समतलीकरण करने के नाम पर धोखाधड़ी

image

Sep 21, 2018

सुरेंद्र पाठक : बालोद जिला पुलिस व स्पेशल स्कवाड टीम ने जिले में पिछले कुछ वर्षों में किसानों के खेतो को समतलीकरण करने के नाम पर धोखाधड़ी व धमकी देकर पैसे उगाही करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बालोद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मध्यप्रदेश व राजस्थान से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है इस पूरे अभियान के दौरान पुलिस पर राजस्थान में पथराव के बावजूद इन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। 

बालोद पुलिस अधीक्षक कि माने तो जिले में इन आरोपियों द्वारा किसानों से संपर्क कर उनके खेतो को बहुत ही कम दामो में  समतलीकरण करने का झांसा देकर पहले खेतो में कुछ काम करने के बाद उनसे रकम की मांग करने लगते थे और किसानों डरा धमकाकर उनसे भारी भरकम राशि उगाही कर लेते थे जिसके बाद आरोपी किसान को चकमा देकर वहाँ से फरार हो जाते थे इसी तरह इन आरोपियों का गिरोह जिले के अलग अलग  ग्रामीण इलाकों में सक्रिय थे। घटना के बाद कुछ ग्रामीणो ने जब पुलिस में इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के तलास जारी कर दी जिसके बाद पुलिस कि टीम मध्यप्रदेश व राजस्थान के लिए रवाना हुए पुलिस को मध्यप्रदेश में कामयाबी मिली और एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अन्य लोगो की तलाश में राजस्थान पहुंचे। इस दौरान पुलिस की टीम जब राजस्थान के एक गांव में आरोपी के तलास में पहुंचे तो वहां के ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया था। जिसके बाद भी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में और भी लोगो के जुड़े होने की बात सामने आई है जिस पर भी पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बहरहाल बालोद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है लेकिन इस पूरे मामले में अभी और भी लोगो व मास्टरमाइंड कि तलास जारी है वहीं अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद इस मामले के मास्टरमाइंड को भी जल्द पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का दावा कितने दिनों में पूरा हो पायेगा ये अभी स्पस्ट नही है।