Loading...
अभी-अभी:

खुलेआम मशीन से हो रहा रेत का अवैध खनन, खनिज विभाग मौन

image

Mar 15, 2019

सुरेंद रामटेके : खनिज विभाग के मौन स्वीकृति के चलते खुलेआम मशीन से रेत का अवैध खनन व उसका परिवहन बेखौफ किया जा रहा है। एक तरफ शासन का कहना है कि रेत खनन सी एम डी सी करेगी लेकिन जिला खनिज अधिकारी के पास अभी तक आदेश नही आया है और इसी कारण खुले आम खनिज विभाग के नाक के नीचे मशीन से खुलेआम रेत निकाला जा रहा है।

खनिज विभाग को जानकारी देने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है इससे साफ होता है रेत उत्खनन में प्रशासन की भूमिका अहम है।
बालोद जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर वनांचल ग्राम पंचायत घोटिया में रेत माफिया द्वारा बिना अनुमति के चैनमाउंटेन रेत निकाला जा रहा था। विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है। इस क्षेत्र में खनिज माफियाओं द्वारा लगातार शासन की खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है। लेकिन खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होना माफियाओं के हौसले बुलंद करना है।