Loading...
अभी-अभी:

सेक्स सीडी मामले में भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के बाद छग की सियासत उफान पर

image

Sep 24, 2018

हेमंत शर्मा : सेक्स सीडी मामले में सीबीआई द्वारा भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत उफान पर आ गई है भूपेश की गिरफ्तारी के बाद भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई,जिसमें भाजपा नेताओं सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव और नरेश गुप्ता ने संबोधित किया। 

इन नेताओं ने कहा है कि सीबीआई द्वारा प्रस्तुत चालान में यह स्पष्ट है कि सेक्स सीडी के षडयंत्र में मुख्य रुप से  भूपेश बघेल और उनके साथियों का हाथ है इन्होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की कि वो तुरंत इस विषय में संज्ञान लें और भूपेश बघेल को पीसीसी अध्यक्ष के पद से बर्खास्त करें। उपासने ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ चालान प्रस्तुत किया गया और कोर्ट के द्वारा जेल भेजा गया। 

उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला षड्यंत्र का प्रकरण है फर्जी सीडी मंत्री के विरुद्ध सार्वजनिक रुप से वितरित की गई और भूपेश ने सार्वजनिक रूप से सीडी बांटी। उपासने ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई और उसे स्वीकार किया गया। सीबीआई ने सारे साक्ष्य लिए और जो दोषी हैं,उनके खिलाफ चलान पेश किया गया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार भूपेश और अन्य लोगों को दोषी पाया गया,उससे लगता है भूपेश बघेल सेक्स सीडी कांड के सरगना हैं इन्होंने कहा कि जमानत न लेते हुए घटनाक्रम को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया। राजनैतिक लाभ लेने की मंशा को जनता समझती है। पहले भी कांग्रेस के नेताओं के द्वारा अपराध किया गया,उन्हें जनता ने सबक सिखाया था अगर सीडी बांटने का घृणित काम किया है तो जेल गए। छग को अपमानित किया गया बीजेपी इसकी निंदा करती है।

भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा नेता कैलाश मुरारका के खिलाफ चलान पेश होने के मामले पर पार्टी नेतृत्व उचित कार्रवाई करेगी। पहले आरोप तय नही थे इसलिए निर्णय नही लिया गया लेकिन अब कार्रवाई होगी। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसी ने अपराध किया है,तो उसका पार्टी में स्थान नही है उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल पर भी कांग्रेस कार्रवाई करे। कैलाश मुरारका के मामले में पार्टी जल्दी फैसला लेगी। नरेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस बेल पार्टी है,भ्रष्टाचार से लेकर कई घृणित कार्यों के चलते कई कांग्रेस नेता बेल पर हैं।