Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

image

Aug 17, 2018

रवि गोयल: जांजगीर पुलिस ने घिवरा गांव मे मंडी अध्यक्ष के घर चली गोली के मामले में बडी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के साथ 20 हजार रुपए नगद और एयर पिस्टल बरामद किया है वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी फरार है।

30 जून को बिर्रा पुलिस थाना क्षेत्र के घिवरा में देर रात मंडी अध्यक्ष संतोष कश्यप पर अग्यात लोगो ने फायरिंग की। लेकिन गोली घर के दीवाल में लगी और किसी को नुकसान नही हुआ, इस घटना की सूचना मिलने पर गांव मे दहशत का माहौल था और पुलिस के आला अधिकारी ने रात में ही जांच प्रारंभ कर दी,लेकिन पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका और पुलिस ने मामले को विशेष टीम बना कर जांच प्रारंभ की।

जांच के दौरान प्रार्थी ने बताया कि उसके ही मंडी के प्रबंधक कुसत चंद्रा व मनोज कश्यप के साथ कुछ विवाद हुआ था और कुसत चंद्रा को डिमोशन किया गया था और मनोज कश्यप के आदमी को डाटा एंट्रा आपरेटर के पद पर भर्ती नही किया गया था इस सूत्र को पकड़ कर पुलिस ने मामले की पतासाजी की और दोनो को पकड कर पूछताछ की
पुलिस की पूछताछ में दोनो आरोपियो ने रंजिश की बात स्वीकार करते हुए संतोष कश्यप को मरवाने के लिए शिवरीनारायण के छेदीलाल कश्यप से मिलना बताया और छेदीलाल ने इनकी मुलाकात शिवरीनारायण के संजय कुमार यादव से कराई।

इस काम के बदले उसने दोनों से 1 लाख 50 हजार रुपए की सुपारी ली इतना ही नही  घटना को अंजाम देने के लिए संजय यादव ने शहडोल के बस ड्राइवर नरेन्द्र तिवारी व आदतन बदमाश सोनू उर्फ कौशल बरगाही को 70 हजार रुपए की सुपारी दी और नरेंद्र तिवारी के साथ सोनू ने 30 जून की रात फायरिंग की।

इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपी कुसत चंद्रा, मनोज कश्यप, छेदीलाल, नरेंद्र तिवारी और संजय यादव को गिरफ्तार किया है और आर्म एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले में सलाखो के पीछे भेज दिया है लेकिन शहडोल का अपराधी सोनू उर्फ़ कौशल बरगाही अब भी फरार है वही पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियो को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है साथ ही फरार आरोपी को जल्द ही सलाखो के पीछे भेजने का दावा किया है।