Loading...
अभी-अभी:

कांकेर : जिले की तीनों विधानसभा सीट से दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने की दावेदारी

image

Aug 30, 2018

सुशील सलाम : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशी तलाशने जमीनी स्तर के कार्यकताओं से मिल उनकी पसंद पूछने अरुण उराव कांकेर पहुंचे जहां विधायक पद के कांग्रेस उम्मीदवारों ने उनके सामने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। विधायक प्रत्याशी की दावेदारी के लिए कांग्रेस ने इस बार आवेदन प्रक्रिया अपनाई है जिसके तहत जिले  की तीनों विधानसभा सीट से कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी की है। 

पर्यवेक्षक के रूप में पहुचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अरुण उराव ने चर्चा के दौरान कहा कि अब तक होता आया था कि टिकट के लिए उम्मीदवार दिल्ली तक दौड़ लगाते थे लेकिन उससे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ की पसंद परखी नही जा पाती थी जिसके चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने टिकट की प्रकिया को बदल दिया है जिसका सार्थक परिणाम इस चुनाव में देखने को मिलेगा। अरुण उराव के साथ गुजरात के 4 बार के विधायक अश्वनी कोतवाल भी पहुचे थे। 

जिले की तीनों विधानसभा से विधायक प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे कांग्रेसी नेता काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुचे थे और पर्यवेक्षको के सामने अपनी ताकत दिखाने पुरजोर आजमाइश करते नज़र आये। कांकेर विधानसभा से वर्तमान कांग्रेसी विधायक शंकर धुर्वा , पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर , रिटायर्ड आईएस शिशुपाल शोरी , एव आदिवासी नेता नितिन पोटाई प्रमुख दावेदार है तो वही भानुप्रतापपुर से वर्तमान विधायक मनोज मंडावी को दिग्गज कांग्रेसी नेता बीरेश ठाकुर से टिकट के लिए कड़ी टक्कर मिल रही है ,वही अन्तागढ़ सीट से मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुभद्रा सलाम , वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री कांति नाग समेत कई नए चेहरों ने दावेदारी की है।