Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

image

Sep 21, 2018

हेमंत शर्मा : बिलासपुर में कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं पर की गयी लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है एक तरफ मुख्यमंत्री ने इसके न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए है तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपने हुई है। कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है आज कांग्रेसी मंत्री अमर अग्रवाल के निवास का घेराव करने निकले। घेराव करने निकले कार्यकर्ता नगर निगम के पास काले झंडे और काली पट्टी बंधकर प्रदर्शन करने लगे।

दरअसल आज नगर निगम की कैंटीन का मंत्री अमर अग्रवाल उद्घाटन करने वाले थे लेकिन दोपहर में ही उन्होंने कार्याक्रम स्थगित कर दिया था नगर निगम के बाद पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट को तोड़कर कार्यकर्ता आगे निकल पड़े। उन्होंने उसके बाद काले झंडे,काली पट्टी और काले गुबार उड़ाकर विरोध जताया।

इस मौके पर ओसीएम चौक पर बरसते पानी मे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई जिसके बाद पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने इस दौरानकहा, कांग्रेसियों से डरकर मंत्री अमर अग्रवाल भाग गए..डर की वजह से उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया जबकि वो नगर निगम के कैंटीन का उद्घाटन करने वाले थे पुलिस की गुंडागर्दी पर हर जगह विरोध होगा, जिस तरीके से कार्यकर्ताओ को पीटा गया हम चुप रहने वाले नही है सत्ता जाने का डर सरकार को सता रहा है।