Loading...
अभी-अभी:

युवाओं में नशे की लत बढाने के लिए मेडिकल स्टोर संचालको की भूमिका संदिग्ध

image

Oct 24, 2018

रवि गोयल : चांपा क्षेत्र में बढती नशीली दवाओं की प्रवृत्ति ने युवाओं को अपनी चपेट मे ले लिया है जिसके कारण चांपा में अपराधिक प्रवृत्ति भी बढने लगी है। युवाओं में नशे की लत और अपराध को बढाने के लिए कुछ मेडिकल स्टोर संचालको की भुमिका संदिग्ध बनी हुई थी जो नशीली दवाओ से अधिक पैसा कमाने की नीयत से अवैध कारोबार संचालित कर रहे है जिस पर रोक लगाने के लिए क्राईम ब्रांच ओर चाँपा पुलिस ने चाँपा के हटरी चौक स्थित मनोज मेडिकल स्टोर मे छापामार कारवाई  की।

बता देें दवा दुकान से 170 नग नशीली सिरप जप्त किया है साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक को  गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की है ड्रग विभाग ने पहले भी वर्षा मेडिकल स्टोर में कारवाई की थी और लाईसेंस रद्द किया था लेकिन उसी वर्षा मेडिकल स्टोर को मनोज मेडिकल स्टोर के नाम से फिर लाईसेंस जारी कर दिया और मेडिकल स्टोर संचालक अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है।