Loading...
अभी-अभी:

श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए 2015 में कराया था पंजीयन, अभी तक नहीं मिली सामग्री

image

Aug 12, 2018

रवि शुक्ला : प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए कई योजनाएं संचालित की गई है और इन योजनाओं पर करोड़ो रूपये खर्च भी किया जा रहा है लेकिन इन योजनाओं का लाभ आम लोगो को नही मिल रहा है कारण है अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही।

ऐसा ही एक मामला मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के रामगोपाल तिवारी वार्ड का है जहां रहने वाले गोपाल सोनी के द्वारा नगर पालिका परिषद के माध्यम से श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए 2015 में पंजीयन कराया गया था जिसके बाद अधिकारियों ने उसे भरोषा दिलाया था कि तुम्हारा नाम गरीबी रेखा की सूची में है जिसके तहत तुम्हे सायकिल एवँ तुम्हारी पत्नी को सिलाई मशीन दिया जाएगा और इसके लिए तुम्हारी पत्नी को श्रम विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में जाकर प्रशिक्षण लेना पड़ेगा लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी हितग्राही गोपाल सोनी नगर पालिका और श्रम विभाग के चक्कर काट रहा है लेकिन आज तक उसे योजना के तहत मिलने वाली सामग्री नही मिला है।

अधिकारियों के उदासीन रवैये की शिकायत हितग्राही के द्वारा जिले के कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के खाद्यमंत्री से भी कर चुका है लेकिन किसी ने भी उसकी समस्या को गंभीरता से नही लिया यही वजह है कि वो आज भी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है जहां अधिकारियों से उसे सिर्फ आस्वासन ही मिल रहा है वही नगर पालिका के CMO राजेश गुप्ता पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहाकि किसी हितग्राही को लाभ दिलाने का कार्य श्रम विभाग का है हमारे द्वारा उसका पंजीयन कराने की पक्रिया पूरी की जा चुकी है लेकिन अभी तक उसे योजना का लाभ क्यो नही मिला है ये तो श्रम विभाग के अधिकारी ही बता सकते है।