Loading...
अभी-अभी:

छात्रों ने आश्रम में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में विधायिका को कराया परिचित

image

Aug 29, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : विधायिका देवती कर्मा कुआकोंडा के दौरे में थी, जहाँ उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों की मांग पर उन्हें खेल समान बांटा। वहीं कार्यक्रम में छात्रों ने आश्रम में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में विधायक को बताया, आश्रमों की हालत देखकर विधायक देवती कर्मा कुआकोंडा बीईओ, मंडल संयोजक और आश्रम अधीक्षकों पर जमकर बरसी।

दरअसल दन्तेवाड़ा की विधायिका देवती महेंद्र कर्मा कुआकोंडा विकासखण्ड के दौरे पर थी, जहाँ उन्होंने कुआकोंडा के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की मांग पर उन्हें खेल सामान का वितरण किया छात्रों को क्रिकेट कीट, बैडमिंटन, फुटबाल, व्हालीबाल विधायक ने दिया।उसी दौरान विधायिका ने छात्रों से कहा आप लोगो को आश्रम में ठहरने, खाने,पीने में कोई समस्या तो नही है। तभी छात्रों ने अपनी समस्याओं को विधायक को बताना शुरू किया। अव्यवस्थाओं को देखकर सभी हतप्रद रह गए। 

छात्रों ने विधायक को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक आश्रम का हाल दिखाया, टपकती छत के नीचे बच्चो को सोने की मजबूरी, खराब आरओ वाटर, फ़टी मच्छरदानिया, बदबूदार टॉयलेट, और रसोइयों की जगह बच्चो को खुद खाना बनाना जैसी जैसी समस्या सुनकर विधायक देवती कर्मा गुस्से से भर उठी, विधायक ने आश्रम अधीक्षक, मण्डल सयोंजक , से लेकर  कुआकोंडा बीईओ को आश्रम में बुलाकर जबाबदारियो की जबरदस्त सीख दी। और कहा कि आदिवासी बच्चो का आश्रमो में रखकर उन्हें अवस्थाओं के बीच रहने की मजबूरी बनी है उसके जबाबदार सरकार से लेकर प्रशासन के लोग है। 

इस अव्यवस्था में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को एक दिन आकर रात बितानी चाहिए। ताकि उन्हें ये समझ में आये की बात करने से नही होती है जनता के लिए और शिक्षा के लिए सही कदम उठाने पड़ते है। इसके साथ ही विधायक ने पोटाकेबिन 1 कुआकोंडा, पालनार के आश्रमो और कैशलेश व्यवस्था को भी देखने पहुँची थी। जहाँ आश्रमो में भारी अवस्था से नजारे दिखाई दिए। बता दें बस्तर में शिक्षा के क्षेत्र में लंबी छलांग दिखाने वाली सरकार महज जावंगा तक सिमटकर रह गयी है। जिले के बाहर हर जगह आश्रम, स्कूल भवनों के हालात बद से बत्तर बने हुए है। डीएमएफ मद को प्रशासन मनमाने तरीके से उड़ा रही है और पैसे की बर्बादी कर रही है।