Loading...
अभी-अभी:

नक्सल मोर्चे पर पुलिस को मिली लगातार सफलताएं, मौके से बरामद किया विस्फोटक सामान

image

Jul 15, 2018

जिले में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को लगातार सफलतायें मिल रही हैं दो दिन पहले चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा के जंगल में बटालियन नंबर एक का सदस्य समेत दो को पुलिस ने मार गिराया था वहीं शुक्रवार को गोलापाल्ली थाना क्षेत्र के सोमलगुड़ेम के पास एक महिला वर्दीधारी नक्सली मार गिराया है मारी गई नक्सली की शिनाख्त गोलापल्ली एलओएस सदस्य हुंगी उर्फ हिड़मे के रूप हुई है जो पिछले सात सालों से नक्सल संगठन में सक्रिया थी पिछले एक साल से ही हुंगी गोलापल्ली एलओएस की सदस्या के रूप में काम कर रही थी घटना स्थल से महिला नक्सली का शव, एक भरमार बंदूक और बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया।

मुठभेड़ के संबंध में पुराने एसपी कार्यालय में अयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आॅप्स शलभ सिन्हा ने बताया कि 13 जुलाई को मराईगुड़ा थाना से डीआरजी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मुखबीर की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान ग्राम गंगलेर, वेंकामड़गू, सोमलगुड़ेम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी इस दौरान करीब 4.30 बजे शाम को ग्राम सोमलगुड़ेम के पास जंगल में घात लगाये बैठे नक्सलियों ने डीआरजी टीम पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में नक्सलियों को जमकर सामना किया पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाते भाग निकले। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का मुआयना करने पर एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव, एक भरमार बंदूक और बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई। 

मौके से ये हुआ बरामद
घटना स्थल से जवानों ने एक भरमार बंदूक, 5 नग डेटोनेटर, 2 नग जिलेटिन राॅड, एक मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 200 ग्राम बारूद, एक नग रेडियो, 2 पेचिस, नक्सली पोच, दवाईयाॅं, नक्सली साहित्या समेत अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है।