Loading...
अभी-अभी:

सुप्रीमो अजीत जोगी अब मरवाही को बेस कैंप बनाकर करेंगें चुनाव का संचालन

image

Nov 11, 2018

विप्लव गुप्ता : प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी अब मरवाही को बेस कैंप बनाकर कोटा एवं मरवाही विधानसभा में चुनाव प्रचार का संचालन तो करेंगे ही साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ की 72  विधानसभा की कैंपेनिंग करेंगे।

बता दें कि जोगी प्रतिदिन शाम 5:00 बजे पेंड्रा गौरेला मरवाही में कहीं उतरेंगे तो सुबह दूसरे दिन 10:00 बजे हेलीकॉप्टर प्रचार के लिए निकल जाएंगे। पहले दिन गौरेला के अग्रसेन भवन में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात करने के बाद जोगी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारा मौका है, हमें सरकार बनाना है। मरने के पहले में जनता को शपथ पत्र में किए अपने वादे पूरा करना चाहता हूं। यही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य रह गया है।

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का माहौल है जनता अब 15 साल के बाद बदलाव करना चाहती है, यह मौका कांग्रेस पार्टी को मिल सकता था, पर पर नेतृत्व विहीन कांग्रेस किसी मुद्दे को उठाकर अंतिम निष्कर्ष तक ले जाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए अजीत जोगी की पार्टी विकल्प के रूप में है, सबको लगता है कि अजीत जोगी का साथ अब देना चाहिए और वह मिल रहा है। 

प्रथम चरण के प्रचार के दौरान मैं या तो बिलासपुर रुकता था या रायपुर ,जगदलपुर अब जब रात ही गुजारनी है तो क्यों ना अपने परिवार और अपने लोगों के बीच बिताऊ इसलिए मैंने यहां अपना बेस कैंप बना लिया है, और आगे का प्रचार यहीं से करूंगा। वहीं कांग्रेस और भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र तो मेरे 6 माह पूर्व दिए गए, शपथपत्र की पूरी तरह नकल है मेरे द्वारा की गई शपथ पत्र की सभी बातों को उन्होंने अक्षरशह उतार लिया है, हालांकि बीजेपी का मेनिफेस्टो मैंने अब तक नहीं पढ़ा है पर फिर भी मैंने दोनों पार्टियों के  अध्यक्षों को चुनौती दी है कि यदि आप अपने द्वारा किए गए घोषणाओं को लेकर सच में गंभीर हैं तो मेरी चुनौती है कि आप भी मेरे जैसे कोर्ट में जाकर शपथ पत्र दीजिए ,  ताकि आपकी बातें चुनावी घोषणा तक ही सीमित ना रहे और चुनाव के बाद जनता बेवकूफ ना बने। 

वहीं भाजपा के पक्ष में प्रचार करने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छत्तीसगढ़ को राम भगवान के ननिहाल और प्रचार के दौरान राम मंदिर के मुद्दे का जिक्र करने पर भी हमला करते हुए कहा कि यह तो बीजेपी का पुराना हथकंडा है , आप बार-बार राम का नाम लेकर चुनाव नहीं जीत सकते जब केंद्र और राज्य में आप की सरकार है तो राम मंदिर क्यों नहीं बना रहे हैं, BJP सिर्फ मुद्दे को जिंदा रखकर वोट बटोरना चाहती है, यह मामला अब काठ की हांडी की तरह है जिसे एक बार चढ़ाया जा सकता है पर बार-बार नहीं।