Loading...
अभी-अभी:

अब चुनावी मैदान में 70 विधानसभा सीटों पर किसान एकता मंच लडेगी चुनाव

image

Oct 11, 2018

आशुतोष तिवारी : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख़ों का एलान हो चुका है लेकिन इस चुनाव में भाजपा और कोंग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने किसान मोर्चा चुनावी मैदान में उतर गया है। सरकार द्वारा माँगे ना माने जाने के बाद नाराज़ किसान संघ ने आज जगदलपुर में पत्रकारो से बात करते हुए बस्तर की 12 विधानसभा सीटों और प्रदेश की 70  सीटों  पर प्रत्यक्ष चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

किसानों का कहना है कि विगत सितम्बर माह में 300 से अधिक किसानों ने बस्तर से रायपुर तक पैदल मार्च निकाला था और सरकार तक अपनी मांगों को लेकर पहुचे थे लेकिन सरकार ने किसानों की मांगों को लेकर कोई भी संतोषजनक प्रतिक्रिया नही दी जिससे समूचे छत्तीसगढ़ के किसान काफी नाराज है और अब किसी अन्य राननीतिक दल से भी किसानों को कोई उम्मीद नही है जिसके चलते अब खुद किसान विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। किसान एकता मंच के बैनर तले यह चुनाव लड़ेंगे।

किसानों की माने तो कर्ज माफी और फसलों के मूल्य वृद्धि जैसे मुख्य माँगो  के साथ किसान एकता मंच चुनाव में उतरेगी और साथ ही अन्य क्षेत्रीय दलों से भी साथ देने की चर्चा कर उनकी जायज माँगो को अपने चुनाव प्रचार में शामिल करेगी। किसान एकता मंच के इस घोषणा के बाद अन्य राजनैतिक दलो के कान खडा कर दिये है , हमेशा से ही किसानो की हितैषी कहने वाली भाजपा पार्टी किसान मंच के इस घोषणा के बाद सख्ते मे आ गई है, फिलहाल किसानो द्वारा चुनावी मैदान मे उतरने की घोषणा के बाद किसी भी राजनैतिक दल ने अपनी प्रतिक्रिया नही दी है।