Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में अब तक 20 से अधिक लोगो की डेंगू से मौत

image

Aug 22, 2018

सुशील सलाम : प्रदेश के कई बड़े जिले इस समय डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी की चपेट में है अब तक प्रदेश में अब तक 20 से अधिक लोगो की मौत डेंगू की चपेट में आने से हो चुकी है जिसके चलते कांकेर के लोगो मे भी डेंगू को लेकर दहशत है हालांकि जिले में अब तक डेंगू का कोई मरीज़ सामने नही आया है वहीं स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका का दावा है कि डेंगू से निपटने तमाम तैयारी की जा रही है ताकि डेंगू के प्रकोप को शहर में पहुचने से रोका जा सके। 

नगर पालिका के द्वारा शहर के डेंगू के मच्छर न पनप सके इसके लिए दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है वही तालाबो ,नालियों में भी दवाइयां डाली जा रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि शहर के कई जगहों पर जो गन्दगी फैली हुई है उसकी सफाई पर ध्यान क्यों नही दिया जा रहा है  मात्र दवाइयों के छिड़काव से मच्छर को पनपने से रोकने का दावा सही नही लगता इसके लिए साफ सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी होगा जिस पर नगर पालिका पिछड़ी नज़र आ रही है। 

शहर के कई वार्डों में गन्दगी का आलम है। नगर पालिका के द्वारा अब तक शहर का कचरा फेकने जगह नही तलाश पाने से दूध नदी के तट पर ही कचरा फेका जा रहा है जो कि सबसे ज्यादा घातक बन सकता है। कई दफा मांग के बाद भी शहर के बीच से गुजरने वाली नदी की साफ सफाई पर ध्यान नही देना शहर वासियों के लिए खतरा बन सकता है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ जे एल उइके का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू से निपटने तैयारी की गई है। कहा से डेंगू के मच्छर पनप सकते है इसको लेकर लोगो को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है और साफ सफाई के लिए नगर पालिका के साथ बैठक की गई है। साथ ही मच्छरदानी का वितरण भी किया जा रहा है।