Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : डेढ़ घंटे बाधित रहा मतदान, मतदान कर्मियों को उठानी पड़ी भारी परेशानी

image

Apr 22, 2019

बालकृष्ण अग्रवाल : लोकसभा मे मतदान शुरू होते ही कई केंद्रों में मतदान रुकने की खबरें आने लग गई है। इनमें से कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा के केंद्र का मान 68 और 73 लरकेनी और करसीवा में मतदान लगभग डेढ़ घंटे बाधित रहा। जिसकी वजह से मतदान कर्मियों से लेकर मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह से ही सभी उत्साह से वोट डालने आए थे पर मांक पोलिंग के समय ही मतदान कर्मियों को यह पता चल गया कि मशीन बिगड़ी हुई है जिसके बाद उन्होंने चुनाव अधिकारियों से लेकर पीठासीन अधिकारी को इसकी जानकारी दी, पर लगभग 8:30 बजे मशीन बदलने के बाद ही मतदान चालू हो सका।

गौरतल है कि इस दौरान लगभग 1.40 घंटे मतदान पूरी तरह बंद रहा पर, अपने मताधिकार का महत्व समझते हुए सुबह 6 बजे से ख़ड़े लोग घंटो मतदान केंद्रों के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते मशीन बनने के इंतजार में खड़े रहे। इनमें कुछ ऐसे मतदाता भी हैं जो दिव्यांग है बावजूद केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए इंतजार में देखे गए।