Loading...
अभी-अभी:

जंगली सुअरों के लिए बिछाए जाल में फंसे दो भालु, 1 की मौत

image

Feb 7, 2018

कोरबा। कोरबा के कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में शिकारी द्वारा बिछाए गए जाल में दो भालू फंस गए, जिसमें से एक भालू की मौत हो गई।वहीं दूसरे भालू को वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचा लिया है।

घटना पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनखेता के जंगल की है। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी कि जंगल में दो भालू जाल मे फंसे हैं। जिस पर वन अमला मौके पर पहुंचा औऱ देखा तो जाल में दो भालू फंसे थे। जिसमें से एक भालू की मौत हो चुकी थी,वहीं दूसरा एक भालू जाल में फंसा था।

मामले में जांच के आदेश...

रेस्क्यू टीम ने जीवित भालू को सुरक्षित जाल से निकालने ट्रंकुलाइज कर पहले भालू को बेहोश किया फिर जाल में फंसे भालू को निकलकर प्राथमिक उपचार कर बिलासपुर स्थित मिनी जू कानन पेंडारी भेज दिया है। ग्रामीणों की मानें तो जंगली सूअरों के लिए शिकारी द्वारा जाल बिछाया गया था।

कटघोरा वन मंडल के डी एफ ओ एस जगदीशन अपने मातहत अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक और वाइल्ड लाइफ की टीम की मदद से एक भालू की जान बचाई गई।जाल में फंसे भालू की मौत होने पर डॉ.चंदन की टीम ने भालू का पी एम कर अंतिम संस्कार किया, वहीं इस मामले में एस डी ओ और रेंजर को पूरे मामले की जांच आदेश दिए हैं।