Loading...
अभी-अभी:

सुकमाः दूसरी बड़ी सफलता, कोंटा थाने में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

image

Mar 27, 2019

शिवकुमार यादव- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुरक्षा बल को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। गत दिवस मुठभेड़ में चार नक्सली मार गिराए थे। वहीं दूसरी ओर कल कोंटा थाने में दस नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली कोंटा थानाक्षेत्र के बालेंगतोंग के हैं और सभी बस आगजनी और बम लगाने जैसे मामलों में शामिल थे।

नक्सली इलाकों में जवानों के बढ़ते दबाव का असर

कोंटा थाने में बालेंगतोंग गांव से कल करीब दस नक्सली आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ 217 के समक्ष पहुंचे। यहां पर थाना प्रभारी शरद सिंह और सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद कुमार के समक्ष सभी नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली संगठन के कई पदों पर कार्यरत थे और समेला में बस और गाड़ी में आगजनी व बम लगाने जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल थे। लगातार नक्सली इलाकों में जवानों का दबाव बढ़ा है। शासन की योजनाऐं भी पहुंच रही हैं। जिसके कारण तेजी से लोग नक्सली संगठन को छोड़ मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। दस नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने से बालेंगतोंग गांव नक्सली मुक्त हो गया है।