Loading...
अभी-अभी:

108 विपणन कर्मी को निकाला, कर्मचारी ने दिया कलेक्ट्रेट के सामने धरना 

image

Sep 26, 2017

मुंगेली : जिले के विपणन कर्मी को बिना कारण नौकरी से निकाले जाने के विरोध में सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट के सामने  पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं और सभी 108 कर्मचारियों को वापस काम पर लेने की मांग की हैं।

इनका आरोप हैं कि जिला विपणन द्वारा संचालित धान संग्रहण केंद्र में कर्मचारी पदस्थ थे और पिछले 6 सालों से वहां पर कार्य कर रहे थे, लेकिन अचानक जिला विपणन अधिकारी द्वारा बिना सूचना के छटनी करने के नाम से 108 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया।

जिसको लेकर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन से मिल कर नौकरी से निकाले जाने का कारण पूछा गया। जिसका अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने से नाराज विपणन कर्मचारी संघ के लोगों ने भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं।

धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांग हैं कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया हैं, उन्हें फिर से नौकरी पर वापस लिया जाए। नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने बताया कि बिना सूचना दिए जिस तरह से उन्हें नौकरी से बाहर निकाला गया हैं, ये नियम विरुद्ध हैं।

इसके वजह से उनकी आर्थिक स्थति बहुत खराब हो गई हैं और आज उनके सामने परिवार के पालन पोषण की विकट स्थिति निर्मित हो गई हैं। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा इनके धरने को अवैध बताया हैं। तहसीलदार के द्वारा धरना स्थल पहुंच कर कर्मचारियों को धरना खत्म करने के लिए समझाइश दिया गया।

इस बारे में तहसीलदार ने बताया कि इनके द्वारा धरना प्रदर्शन करने या हड़ताल करने की कोई अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली गई हैं और अगर इनके द्वारा इस धरना प्रदर्शन को 24 घंटे के अंदर खत्म नहीं किया जाता, तो जिला प्रशासन द्वारा इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाई किया जाएगा।