Loading...
अभी-अभी:

ग्राम कोरकोटी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिले 12वीं शताब्दी के सोने के सिक्के

image

Jul 14, 2018

जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड केशकाल के अन्तर्गत ग्राम कोरकोटी में दिनांक 10 जुलाई को सड़क निर्माण के दौरान मजदूरो को सोने के सिक्के प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि ग्राम कोरकोटी से बेड़मा पंहुच मार्ग मे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इस सबंध मे ग्राम सरपंच नेहरूलाल बघेल ने बताया कि गांव की ही एक महिला श्रमिक गैंती से गढ्ढे की खुदाई कर रही थी इस दौरान किसी चीज से टकराने की आवाज सुनकर उसने मिट्टी हटाया तो उसे छोटे मिट्टी का एक घड़ा दिखाई दिया।

अन्य मजदूरों द्वारा इस घटना की जानकारी ग्राम सरपंच सहित अन्य ग्रामवासियो को दी गई। घटना स्थल पर पंहुचने पर उन्हे घड़े में 35 नग छोटे एवं 22 नग बड़े सोने के सिक्के मिले इसके साथ ही एक चांदी का सिक्का और एक सोने की बाली भी उक्त स्थल से प्राप्त हुआ। पुरातात्विक पतासाजी से यह माना जा रहा है की उक्त सभी सिक्को की समयावधि 12वी से 13 वीं शताब्दी के मध्य की है। साथ ही सभी सिक्को मे उस दौरान प्रचलित लिपि का अंकन भी किया गया है। 

ज्ञात हो कि इस कालखण्ड मे तत्कालीन विदर्भ (आधुनिक महाराष्ट्र) क्षेत्र के देवगिरी में यादव वंश के साम्राज्य का विस्तार था जिसकी सीमायें दण्डाकारण्य क्षेत्र से मिलती थी जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने मौके पर बताया कि उक्त पुरातात्विक महत्व के सभी सिक्को की प्राप्ति की जानकारी शासन को दे दी गई हैं साथ ही पुरातात्विक विभाग को इस संबध मे जांच करने को भी कहा गया है।