Loading...
अभी-अभी:

14 स्कूली बच्चों के हाथ कटे, ब्लूवेल गेम में फंसे होने की आशंका

image

Sep 15, 2017

दंतेवाड़ा : इंटरनेट की दुनिया में सबसे खतरनाक मौत के खेल ब्लूवेल गेम की जिले के हाईस्कूल में पहुंचने से पूरे प्रशासन में हड़कंम मच गया हैं। दरअसल विदेशी कन्ट्री रोम से शुरूआत हुए इस खतरनाक खेल ने भारत में भी अपनी पहुंच बना ली हैं।

जिस पर अब तक सैकड़ों बच्चों ने खेलते हुए जान गवाई हैं। छग सरकार ने भी स्कूलों में इस खेल पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश पहले दिए थे। अगर इस तरह के खेल से जुड़े कोई छात्र दिखता हैं तो उसे तुरंत समझाया जाए और उनके परिजनों को भी इस बात से अवगत कराया जाए।

कल दंतेवाड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा से 14 छात्रों के हाथ में जख्म के निशान देखे गए थे। जिसकी स्कूल प्रबंधन से पड़ताल करने पर इस तरह का अंदेशा व्यक्त हुआ कि सभी छात्र ब्लूवेल गेम की शिकंजे में फंसे हुए हैं।

बात को गम्भीरता से लेते हुए स्कूल के प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख सारे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया। जिसके बाद शुक्रवार को चाइल्ड लाइन की एक टीम पहुंची। जो छात्रों की काउंसलिंग से पहले स्कूली छात्रों को समझाईश दी गई।

उसके बाद उनकी काउंसलिग भी जिला शिक्षा अधिकारी के सामने की गई, लेकिन प्रशासन छात्रों के हाथों में कटे हुए निशान को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं कर रहे हैं और प्रशासन भी इस पूरे मामले को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहा हैं। 

ब्लू वेल गेम 50 चरणों का बेहद ही खतरनाक खेल होता हैं। जिसमें बच्चों के मानसिकता पर इस कदर हावी हो जाता हैं कि उन्हें सिर्फ समाज से अलग हटकर जिंदगी से प्यारी मौत लगने लग जाती हैं। बच्चों ने किस वजह से अपने हाथ काटे हैं अभी स्पष्ट नहीं हैं।