Loading...
अभी-अभी:

सहकारी समितियों के खाते से 14-14 लाख गायब ,अब तक नहीं जानकारी

image

Jan 30, 2018

**मुंगेली।** लोरमी में सेवा सहकारी समितियों के खाते से 14-14 लाख गायब होने का गंभीर मामला सामने आया है। कम्प्यूटरीकृत खाते खुलवाने के बाद से ये राशि कहा गई इसकी जानकारी अब तक नहीं जारी की गई। **क्या है मामला...** पूरा मामला लोरमी विकासखण्ड के बोड़तरा और गोड़खामही सेवा सहकारी समिति का है, जहां इन दोनों समितियों के खाते जिला सहकारी बैंक की शाखा लोरमी में संचालित थे, उस समय इनके खाते में 14-14 लाख रुपये की राशि जमा थी पर वर्ष 2012 में जब खाते को कम्प्यूटरीकृत किया गया तो खाते में बैलेंस जीरो हो गया। **अध्यक्ष और प्रबंधक के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है आहरण...** चूंकि राशि का आहरण समिति के अध्यक्ष और प्रबंधक के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है, पर किसी ने भी इसका आहरण नहीं किया है, वहीं इसका हिसाब किताब भी समितियों को नहीं मिल पा रहा है, इसके लिए दोनों समितियों के अध्यक्षों ने विभाग और थाना में कई बार शिकायत की पर इस मामले का निपटारा हुआ और न ही दोषियों पर कार्रवाई की जा सकी है।वहीं समिति के अध्यक्ष ने जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक पर गबन करने का आरोप लगाते हुए थाना में एक बार फिर आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसपर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कर रही है। वही मामले की शिकायत पर सहकारी संस्थान के सहायक पंजीयक ने बैंक के प्रबन्धक को नोटिस भेजने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।