Loading...
अभी-अभी:

अम्बुजा कोल माइंस के खिलाफ 140 महिलाओ ने खोला मोर्चा 

image

Jun 17, 2018

5 किलोमीटर पदयात्रा करते वनों की अवैध कटाई के संबंध में महिलाओं द्वारा कटाई कर रहे मजदूरों व कर्मचारियों को पूछा कि ये कटाई आप क्यों कर रहे हैं और कटाई कौन करवा रहा है कर्मचारी के द्वारा जवाब दिया गया कि वन विभाग कटाई करवा रहा है महिलाओं द्वारा कहा गया कि यह जंगल हमारा गांव का है।

बिना अनुमति के कट रहे पेड़

ग्राम पंचायत के बिना अनुमति आप इसे नहीं काट सकते है अंबुजा सीमेंट कोल माइंस की चल रही कोयला खुदाई हेतु कार्य स्थल पर पहुंचे वहां महिलाओं ने ब्लास्टिंग मशीन हाईवा पोकलेन के सामने खड़े होकर काम बंद करवाते महिलाओं ने बताया कि ब्लास्टिंग के दौरान उनके घर के छप्पर गिरते हैं साथ ही दीवारों में भी दरार पड़ती जा रही है वर्तमान में जो खुदाई हो रही है मिट्टी को डंप कर रहे हैं वह मिट्टी कृषकों के खेत में गिर रही है।

बढ़ रही है बेरोजगारी

आदिवासी खेतिहर मजदूर डोरी महुवा चार तेंदू साल बनोपज के सहारे जीविकापार्जन कर रहे हैं हमारे वनोपज चौपट हो रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है स्थानीय लोगो को रोजगार नही मिल रही है आगे हम पेड़ो की कटाई व काम नही करने देंगे अधिकारी ने कहाकि हम जितना पेड़ काट रहे हैं उससे चार गुना ज्यादा पेड़ लगाना चाहते हैं लेकिन सरकार को हम यदि देंगे तो सरकार नहीं लगाएगी हम जान रहे हैं इसलिए हम खुद लगाना चाहते हैं आप जगह बताइए पेड़ कहां लगाना है हम वहां लगाएंगे ग्रामीण महिलाओं का एक ही जवाब था गांव में आइये बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।