Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह संपन्न

image

Dec 18, 2019

मनोज मिश्ररेकर - जिले के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में कल 15वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध तबला वादक पद्मभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन को मानादडिलीट सहित 42 शोधार्थियों और विभिन्न संकाय 87 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसूईया उईके ने की।

उस्ताद जाकिर हुसैन को विवि की ओर से मिली डी-लिट की मानद उपाधि

खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला एंव संगीत विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षात समारोह में प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को विवि की ओर से डी-लिट की मानद उपाधि राज्यपाल अनसुईया उईके ने प्रदान की। इस मौके पर कप्तान सिह और चम्पक लाल को भी डीलिट की उपाधि दी गई। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में शोध करने वाले 42 शोधार्थियों और विभिन्न संकायों के 87 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्धालय के आडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली के ऋषि कुमार वशिष्ठ थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल अनसुईया उईके ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कुलपति मांडवी सिह ने विश्व विद्यालय की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी

कार्यक्रम में विश्व विद्यालय की कुलपति मांडवी सिह ने विश्व विद्यालय की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हम महान तबला वादक को यह उपाधि देकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं तबला वादक पदमभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन ने यूनिवर्सिटी की सराहना की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का तबला वादन और अखिलेश गुंडेचा एवं शिष्यों द्वारा पखावज वृंद की प्रस्तुति दी गई। वहीं साबिर खान, फारुख लतीफ ने सारंगी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय छात्र छात्राओं के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।