Loading...
अभी-अभी:

19 बड़ी नक्सल वारदातों को अंजाम देने वाला पंडा ने किया सरेंडर

image

May 18, 2017

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बुरकापाल हमले में शामिल नक्सली पोडियम पंडा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पोडियम ने पुलिस के सामने 19 बड़ी नक्सल वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इस कुख्यात नक्सली के सर पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। इसी नक्सली ने सुकमा के पूर्व कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को भी अगवा किया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुकमा SP अभिषेक मीणा ने बताया कि पिछले महीने जिले के बुरकापाल हमले में शामिल जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर और नक्सली सहयोगी पोडियाम पांडू उर्फ पंडा (45) ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पंडा ने 9 मई को सरेंडर किया था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि उसने दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुलाकात नक्सली नेताओं से करवाने में मदद की थी।

उन्होंने बताया कि पोडियाम पंडा चिंतागुफा गांव का पूर्व सरपंच है। वर्तमान में उसकी पत्नी गांव की सरपंच है। नक्सली बुरकापाल में हमले की तैयारी पहले से ही कर रहे थे। वह 15 अप्रैल से ही चिंतागुफा और बुरकापाल में सुरक्षा बलों पर नजर रख रहे थे। इसके बाद ही 24 अप्रैल को घटना को अंजाम दिया गया। इसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ टीम के निकलते ही नक्सली सक्रिय हो गए थे।