Loading...
अभी-अभी:

डुबान क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए थे 4 लोग, नाव पलटने से 2 लोगों की गई जान

image

Mar 12, 2019

सुरेंद्र रामटेके: बालोद जिले के खरखरा जलाशय के बंजारी स्थित डुबान क्षेत्र में पिकनिक मनाने गये। डेम में बिसौहा निषाद की नाव पर सवार होकर देवनाथ सोनकर, परिमिंदर सिंह, टिकेश्वर कुमार और रिंकु साहू ने नौका विहार करते हुए दूसरे छोर पर चले गये। वापसी में हवा तेज होने के कारण नाव अनियंत्रित होने लगी जिसे देख एक ने पानी में छलांग लगा दी जिससे नाव पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई और पलट गई। चारों अपने आप को बचाने के फेर में एक दूसरे का सहारा लेने लगे और जोर जोर से चिल्लाने लगे की बचाओ बचाओ।

दो लोगों की बची जान
इस बीच जलाशय के किनारे लकड़ियों को इक्टठा कर रही साहसी लड़की टिकेश्वरी निषाद ने अपने साहस का परिचय देते हुए टीन से बने नाव को लेकर तेजी से वहां पर पहुंच जहां पर 40 फीट गहरे पानी में लोग डूब रहे थे इस दौरान बिसौहा निषाद और टिकेश्वर कुमार की जान बचाई और एक तैरते हुए अपने आप को बचाने प्रयास कर रहा था किंन्तु थक जाने की वजह से तैर नही पा रहा इतने में दूसरा लड़का जो पास में रखी नाव को लेकर गया और परमिंदर सिंह की जान बचाई। 

दो व्यक्ति गहरे पानी में डूबे
वहीं बाकी दो रिंकु साहू ग्राम कसही व देवनाथ सोनकर दुर्ग निवासी गहरे पानी में डूब गये जो अब तक लापता है जिसकी पता साजी के लिए होमगार्ड के जवान आज सुबह से ही तलाश कर रहे थे। शाम चार बजे के लगभग दुर्ग से प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। उनके द्वारा भी शाम 6 बजे तक तलाशा गया। लेकिन अब तक 28 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। अब तक नाव व लापता युवकों की कोई सुराग न मिलने से ग्रामीण तरह तरह के कयास लगाया जा रहा है। वहीं प्रशासन यह दावा कर रही की लापता लोगों को जल्द ही तलाश कर ली जाएगी।