Loading...
अभी-अभी:

एटीएम में पैसा जमा करने के बहाने 22 लाख की हेराफेरी, गिरफ्तार

image

Feb 24, 2018

कांकेर। 22 लाख रुपये गबन करने वाले लाजीकेशन सॉल्यूशन ट्रासट्रेंजर कंपनी के कर्मचारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बैंकों के एटीएम में पैसे जमा करने वाली कंपनी के नुमाइंदे ने अपने जुए के शौक को पूरा करने एसबीआई और पीएनबी बैंक में 22 लाख की हेराफेरी कर डाली । मामला उजागर होने के बाद कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के अनुसार बैंकों के एटीएम में पैसा जमा करने वाली कंपनी लाजीकेशन सॉल्यूशन ने ट्रासट्रेंजर नाम की कंपनी को कांकेर के एटीएमों में पैसे जमा करने की जिम्मेदारी सौपी थी, जिसका कर्मचारी महेंद्र दास वैष्णव बैंक में पैसा जमा करने का काम कर रहा था।

पूरी रकम नहीं करता था जमा...

महेंद्र के द्वारा बैंकों से रकम तो पूरी ली जाती थी, लेकिन वह पूरी रकम जमा ना कर कुछ रकम अपने पास रख लेता था, और सिस्टम में चालाकी से पूरी रकम अपडेट कर देता था ।

जब बैंक को रकम कम डलने की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित कंपनी को की जिसके बाद कंपनी ने उक्त युवक महेंद्र से जब पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कंपनी ने कांकेर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी महेंद्र दास के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी युवक से कोतवाली पुलिस अभी पूछताछ कर रही है |