Loading...
अभी-अभी:

सड़कों पर एलईडी लाईट्स लगाने के नाम पर फूंके गये 25 करोड़ रुपए

image

Jun 19, 2018

राजधानी की सड़कों पर एलईडी लाईट्स लगाने के नाम पर पिछले नौ महिनों में करीब 25करोड़ रुपए फूंक दिये गये उसके बावजुद रायपुर की ज्यादातर गलियां अंधेरे में है सभी 70 वार्डों में एलईडी लाईट लगाई जानी थी लेकिन कई वार्डों में अब तक लाईट्स नहीं लगाई गई है यहां तक कि जहां लाईटें लगी हैं वो खराब हो चुकी हैं और उनके मेंटनेंस की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

ईईएसएल कंपनी को दिया गया काम

एलईडी लाईट्स लगाने का काम ईईएसएल नाम की कंपनी को दिया गया है जो पिछले नौ महिनों से सभी वार्डों में सोडियम लाईट्स और ट्युबलाइट्स को हटाकर एलईडी लाइट्स लगाने का काम कर रही है लेकिन इसके काम को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रही हैं महापौर ने भी कंपनी के कामकाज पर सवाल उठाए थे

आज गुस्साए पार्षदों ने इस कंपनी के बाहर धरना दे दिया इनका कहना था कि वार्ड में एलईडी लाईट नहीं लगने से उन्हें वार्ड के लोगों के गुस्से और नाराजगी का सामना करना पड़ता है बार-बार शिकायत के बाद भी जब कोई सुधार नहीं हुआ तो मजबुरन उन्हें कंपनी के दफ्तर के बाहर धरना देना पड़ा है।

कंपनी के सभी दावे निकले झुठे

पार्षदों का कहना है कि कंपनी ने काम शुरु करने के पहले बड़े बड़े दावे किये थे जैसे बिजली बिल में कमी आएगी वायु प्रदुषण कम होगा मेंटनेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ उल्टे ज्यादातर लाईटें लगने के कुछ ही दिनों बाद खराब हो गईं और कंपनी उसकी मरम्मत नहीं कर पा रही है कंपनी का तर्क है कि मरम्मत के लिये कंपनी के पास पर्याप्त साधन नहीं है ईईसीएल को पचास हजार लाईटें लगानी थीं लेकिन समय सीमा निकल जाने के बाद भी लक्ष्य पुरा नहीं किया जा सका है अब तक सिर्फ चालीस हजार लाईटें ही लगाई गई हैं।