Loading...
अभी-अभी:

30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी

image

Oct 14, 2018

शेख़ आलम - धरमजयगढ़ के रैरुमा चौकी अंतर्गत तेजपुर गाँव में संदिग्ध परिस्थिति में 30 वर्षीय सुनीता सिदार की मौत हो गई गाँव में महिला की संदिग्ध मौत से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई जानकारी के मुताबिक़ गाँव में सुनीता सिदार कल बैल चराने जंगल की ओर गई थी जहाँ उसका विवाद पड़ोस में रहने वाले अमृत नागवंशी और उसके पत्नी से हो गई। बात इतनी आगे बड़ गई की अमृत और उसकी पत्नी ने मिलकर सुनीता की लात घूंसों से और डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे उसके सिर पीट और हाँथो में गंभीर चोटें आई।

चोट इतनी गभीर थी की सुनीता के कानो से खून रिसने लगा था शाम होते तक उसकी हालत नाजुक हो गई और त्वरित उपचार के अभाव में महिला की घर में ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी मृतिका की भतीजी किरण ने दी क्योंकि वो भी सुनीता के साथ जंगल में बैल चराने गई थी। परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए  और शंका जताए की अमृत नागवंशी और उसकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने से मौत हुई है।

रैरुमा पुलिस मर्ग कायम कर सुनीता के शव को सिविल अस्पताल लायी जहाँ शव का परीक्षण पश्चात् डॉक्टर अनिल लकड़ा ने साफ़ तौर से 302 का मामला होना बताया क्योंकि मृतिका के शरीर पे डंडे से मारपीट के निशान और कान के रास्ते से खून का निकलना पाया गया जबकि पुलिस कह रही थी की अत्यधिक शराब के सेवन से महिला की मौत हुई होगी जबकि परिजन शुरू से ही हत्या की आशंका जता रहे थे अब पी एम् के बाद मामला बिलकुल आईने की तरह साफ़ हो गया है सुनीता की मौत सामान्य नहीं है बल्कि उसकी हत्या की गई है।