Loading...
अभी-अभी:

जांच में खुलासाः 15 महीने में किया 35 लाख 21 हजार का फर्जीवाड़ा

image

Feb 7, 2018

कोरिया। जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग बैकुंठपुर के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता ने रिटायर्ड होने से ठीक पहले 15 महीने में 35 लाख 21 हजार का फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि हड़प ली। मामले में अधीक्षण अभियंता ने जांच कराई। इसमें मामला सही पाए जाने पर 164 पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सिटी कोतवाली बैंकुठपुर में अपराध दर्ज कराया गया है।

क्या है मामला...

दरअसल कोरिया जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बैकुंठपुर में एके वर्मा को 10 जून 2014 को कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ किया गया था। करीब 15 महीने की सेवा कर वे 31 अगस्त 2015 को रिटायर हो गए थे। इस दौरान कार्यपालन अभियंता ने 35 लाख 20 हजार 903 रुपए का फर्जी निर्माण कार्य कराकर पूरी राशि खुद ही हड़प ली थी।

बिना निर्माण कार्य कराए निकाली थी राशि...

मामले में फर्जीवाड़ा होने की जानकारी मिलने पर अधीक्षण अभियंता अंबिकापुर ने जांच कराई थी। इसमें बिना निर्माण कार्य कराए ही फर्जी तरीके से पूरी राशि निकालने की पुष्टि की गई। कार्यपालन अभियंता के सेवानिवृत्त होने के करीब ढाई साल बाद सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में फर्जीवाड़ा की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

कोतवाली पुलिस ने  जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यपालन अभियंता के खिलाफ धारा 409 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना की जा रही है।