Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर सड़क हादसे में 5 लोगो की मौत

image

Apr 20, 2018

बलरामपुर जिले में गुरुवार की रात तीन सडक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, पहला भीषण सडक हादसा राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसापानी में हुआ जहां दो बाराती वाहन ओमनी कार और सिटी बस की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं बस में सवार एक शख्स को गंभीर चोट वहीं बाकी को मामूली चोट आई है। लेकिन बड़ी बात यह रही की जहां पांच लोगो की मौत हुई थी उसी लाश को कचरे की तरह रखा गया था उसे रखने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

बता दें यह घटना ढाबे के सामने घटी, इस बारे में ढाबा संचालक का कहना है कि यह घटना बड़ी दर्दनाक रही सिटी बस अपने साइड से आ रही थी लेकिन मारूती वैन साइड ना जाकर बस से जा भिडी जिससे बस 50 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गई जिसमें पांच लोगो की मौत  हो गई। जानकारी के अनुसार वैन बारात जा रही थी वहीं सिटी बस बारात से वापस आ रही थी उसी दौरान यह यह हादसा हुआ है।

पुलिस ने बताया की ओमनी में कुल 11 लोग सवार थे और सभी करसी ग्राम के रहने वाले थे सभी बारात में जा रहे थे वहीं सिटी बस भी बारात लेकर डीपाडीह ग्राम से वापस आ रहा थी।दोनों की टक्कर होने के बाद ये हादसा हुआ, सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँची घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में भर्ती कराया वहीं मृतकों को मरच्यूरी में रखवा कर विवेचना में जुट गई है।

बहरहाल इस बडी घटना के बाद परिवारजनों में मातम का माहौल है बाकी 6 घायलों का जिला अस्पताल अम्बिकापुर में इलाज जारी है साथ ही एक कि हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन इन सब घटना के बीच राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरच्यूरी की हालत से समझ में आता है कि यहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कैसी होगी की लाश को कचरे की तरह रखा गया है।