Loading...
अभी-अभी:

50 साल पुरानी जर्जर पानी की टंकियां ध्वस्त

image

Sep 30, 2017

कोरिया : जिले के चिरमिरी में लगभग 50 वर्षो से काबिज ओवर हेड पानी टंकी को 3 सेकंड में गिरा दिया गया। टंकियों को गिराने के लिए एसईसीएल चिरमिरी ने मुहिम चलाई हैं। इसी के तहत चिरमिरी में तीन टंकियों को बारूद लगाकर गिराया गया। दो टंकियों को और ध्वस्त करके गिराने की बात कही जा रही हैं।

एसईसीएल चिरमिरी के कॉलोनियों के गोदरीपारा सीएसपी कार्यालय के पीछे जर्जर पानी की टंकी को विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया गया। लगभग 50 साल पुरानी जर्जर पानी टंकी के निचले स्तर पर 125 होल कर जिलेटीन एवं बारूद से महज 3 सेकंड में गिरा दिया गया।

कंट्रोल ब्लास्टिंग सिस्टम से इस काम को अंजाम दिया गया हैं।  एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्रांतर्गत जर्जर हो चुके ओवर हेड पानी टंकियों को बीई माइनिंग कन्ट्रोल ब्लास्टिंग रायपुर की कम्पनी से अनुबंध कर गिराया जा रहा हैं।

वहीं डोमनहील के बाजार पारा टंकी और गोदरीपारा आजाद नगर स्थित ओव्हर हेड टंकी को भी सुरक्षित तरीके के गिराया जा चुका हैं। एसईसीएल अधिकारियों ने बताया कि चिरमिरी में जर्जर हो चुकी टंकियों को गिराने के लिए एसईसीएल चिरमिरी ने मुहिम चलाई हैं। इसी के तहत बारूद लगाकर तीन टंकियों को गिराया गया। 

बीई माइनिंग कन्ट्रोल ब्लास्टिंग रायपुर के बलजिंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि कम्पनी से अनुबंध कर गिराया जा रहा हैं। जनसंख्या वाले क्षेत्र में जर्जर हो चुकी पानी की टंकियों को बारूद की मात्रा को कम करके टंकियों को गिराया जा रहा हैं। सुरक्षा को देखते हुए लोग सौ मीटर की दूरी से देख सकते हैं।