Loading...
अभी-अभी:

मुनाफे के नाम पर की 50 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने लिया गिरफ्त में!

image

Feb 18, 2018

धमतरी। आजकल हम धोखाधड़ी के कई मामले आएदिन देखते ही रहते है। अभी हाल ही में अधिक मुनाफे का झांसा देकर लोगो से कंपनी के द्वारा करीब 50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। धमतरी पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टरों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले से पुलिस कंपनी से जुडे अन्य दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। 

दरअसल धमतरी जिले में जेएसबी इंडिया रियल इंफ्रा चिटफंड कंपनी का दफ्तर 2014 से दानीटोला के जयसवाल कॉम्पलेक्स मे संचालित हो रहा था। जहां कंपनी के लुभावने झांसे में आकर लोगों ने अपनी कमाई को कंपनी में लगा दिया। लेकिन इसी बीच 2015 में कंपनी अपना कारोबार समेट कर फरार हो गई।

ठगे जाने की जानकारी के बाद पीडित ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई। उसमें उसने यह स्पष्ट किया कि जेएसबी इंडिया रियल इंफ्रा चिटफंड कंपनी ने पांच साल की अवधि के लिए निवेशकों ने करोड़ों रूपए जमा कराए है। और अब कंपनी का कोई अता पता नही है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने कम्पनी के डायरेक्टर के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है। और उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच कोतवाली पुलिस के टीम ने कंपनी के तीन डायरेक्टर को गिरफतार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक जेएसबी इंडिया रियल इंफ्रा चिटफंड कंपनी को कन्हैया लाल ओझा, पंकज साहू, नितिन राव, धनेश, हीरा सिंह यादव ने मिलकर शुरू की थी। 2014 मे सभी ने मिलकर धमतरी मे कम्पनी का कार्यालय खोला था। कम्पनी के एजेंटो के माध्यम से लोग एग्रीकल्चर के नाम पर पैसा जमा कराते थे। इन आरोपियों ने धमतरी जिले में लोगों से कंपनी के नाम पर करीब 50 लाख रूपए की ठगी किया है। 

पुलिस के मुताबिक कंपनी ने साजिश के तहत लोक लुभावने वायदे किए थे। और रकम दोगुना करने का लालच भी दिया जिसके बाद निवेशक कंपनी के बहकावे मे आकर कंपनी रकम जमा करने लगे। बहरहाल पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य मामला दर्ज कर लिया हैै। और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।